
जोधपुर, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर शहर के कार्यवाहक अध्यक्ष जितेंद्र बड़वाल के नेतृत्व में आज डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. बीएस जोधा को निविदा पर 302 पदों पर हो रही नर्सिंग भर्ती रद्द करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। इस दौरान बेरोजगार नर्सिंग छात्रों के साथ संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
बड़वाल ने बताया कि अल्प वेतन पर निविदा भर्ती लेकर नर्सिंग संवर्ग का भविष्य अंधेरे में धकेला जा रहा है। धीमे-धीमे स्थाई पदों की जगह निविदा को बढ़ावा दिया जा रहा है। नर्सिंग जैसे मरीजों के स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदार पद पर निविदा में कार्मिक लगाना खिलवाड़ है। उन्हें नैतिक जिम्मेदारी तय किस मानक पर की जाएगी। साथ ही इस निविदा की प्रतियां वायरल हो रही है। अलग-अलग तरीके से भर्ती की पारदर्शिता को धूमिल कर अपने चहेते लोगों को लगाकर बोनस अंक देने का भी बैक डोर बनाना चाहते है। इसी को लेकर आज विरोध दर्ज करवाया तथा रद्द की मांग की है। भविष्य में राज्य स्तर तथा संगठन स्तर पर लोकतांत्रिक विरोध भी करवाने की आवश्यकता रही तो संगठन जरूर करेगा। इस दौरान अनिल विश्नोई, रिजवान खान, दीनू जोशी, जगदीश जाट, रितेश सिसोदिया, जितेंद्र कच्छवाह, आशीष गहलोत, चेतन टाक, लोकेश, मुकेश चौधरी, महेंद्र बेनीवाल, पवन नैनीवाल, काफी पदाधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
