
वाराणसी में बुधवार से वृक्षारोपण महाअभियान के तहत 18.31 लाख पौधारोपण हाेने का लक्ष्य
वाराणसी, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखकर ही आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर गंभीर हैं और लगातार प्रयासरत हैं कि हमारी अगली पीढ़ी एक स्वच्छ, सुरक्षित और टिकाऊ वातावरण में जीवन जी सके।
कमिश्नरी ऑडिटोरियम में मंगलवार को आयोजित संवाद कार्यक्रम में मंत्री जायसवाल ने बताया कि 09 जुलाई (बुधवार) से पूरे प्रदेश में ‘वृक्षारोपण महाअभियान 2025’ की शुरुआत की जा रही है। इसके तहत पूरे प्रदेश में 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वाराणसी में इस महाअभियान के तहत 18,31,300 पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है।
मंत्री जायसवाल ने इस अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए जनसहभागिता को अनिवार्य बताया। उन्होंने कहा कि विभागीय प्रयासों के साथ-साथ आम जनता की भागीदारी इस अभियान को जनांदोलन का रूप दे सकती है। उन्होंने विशेष रूप से विद्यालयों, विकास प्राधिकरण, धार्मिक संस्थाओं और सामाजिक संगठनों से सहयोग की अपील की।
मंत्री ने प्रधानाचार्यों से आह्वान किया कि वृक्षारोपण को केवल पाठ्यक्रम की थ्योरी तक सीमित न रखते हुए इसे प्रैक्टिकल बनाएं। उन्होंने सुझाव दिया कि विद्यालयों में प्रत्येक छात्र को एक पौधा दिया जाए और परीक्षा के दौरान उस पौधे की वृद्धि के आधार पर अंक दिए जाएं। विकास प्राधिकरण को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि हर निर्माण स्थल पर वृक्ष लगाना अनिवार्य किया जाए और भवन नक्शा पास करते समय वृक्षारोपण का प्रावधान भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आबादी बढ़ने से पेड़ कट रहे हैं, खेत-खलिहान घट रहे हैं, यह चिंता का विषय है।
मंत्री ने कहा कि हमारी संस्कृति में पेड़ों की पूजा की परंपरा रही है। पीपल, नीम जैसे वृक्षों को देवताओं का रूप माना जाता है। नदियों को मां के रूप में पूजने की परंपरा भी इसी सोच का हिस्सा है। उन्होंने सभी विद्यालयों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाने की आवश्यकता भी बताई।
विपक्ष को भी आमंत्रण
राज्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण किसी दल विशेष की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में विपक्षी दलों के नेताओं को भी शामिल करते हुए उन्हें 5-5 पौधे रोपने के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने स्कूलों के प्रधानाचार्यों व अन्य आमंत्रित अतिथियों को सिंदूर एवं फलदार पौधों का वितरण किया। साथ ही पेड़ों की सुरक्षा के लिए उन्होंने अपनी विधायक निधि से 2000 ट्री गार्ड्स उपलब्ध कराने की घोषणा की। इस अवसर पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, डीएफओ स्वाति सिंह, विकास प्राधिकरण के सचिव, जिला विद्यालय निरीक्षक व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
विशेष पौधों पर दिया जाएगा जोर
इस अभियान के तहत 10 हजार कत्था, 20 हजार अर्जुन (रेशम कीट पालन के लिए), सिंदूर, शहजन, शहतूत, नीम, पीपल, पान, सुपाड़ी आदि के पौधों का रोपण किया जाएगा। सभी प्रमुख मंदिरों से पौध वितरण की व्यवस्था की जाएगी।
————-
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
