RAJASTHAN

भारी वर्षा की चेतावनी के चलते रामगढ़ बांध पर प्रस्तावित कृत्रिम वर्षा कार्यक्रम स्थगित

अति भारी वर्षा की चेतावनी के चलते जमवारामगढ़ बांध पर प्रस्तावित कृत्रिम वर्षा कार्यक्रम स्थगित : कृषि मंत्री  किरोड़ी लाल

जयपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी किए जाने के बाद, जमवारामगढ़ बांध पर 31 जुलाई 2025 को प्रस्तावित क्लाउड सीडिंग (कृत्रिम वर्षा) कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि सुरक्षा और मौसमीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि कृत्रिम वर्षा का नया कार्यक्रम शीघ्र निर्धारित किया जाएगा, जिसकी सूचना सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को समय रहते प्रदान की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top