West Bengal

एनबीएसटीसी का संप्रीति भ्रमण बस सेवा शुरू

संप्रीति भ्रमण बस सेवा को झंडा दिखाते जिला प्रशासन

जलपाईगुड़ी, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन और उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम (एनबीएसटीसी) ने पर्यटन को एक नया आयाम देने के लिए एक अभिनव कदम उठाया है। जिले के पारंपरिक धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए संप्रीति भ्रमण बस शुरू की गई है। पर्यटक हर रविवार को एनबीएसटीसी बस से धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे।

जलपाईगुड़ी की जिलाधिकारी शमा परवीन ने मंगलवार को इस बस का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

जिलाधिकारी शमा परवीन ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य जिले के प्राचीन धार्मिक स्थलों के ऐतिहासिक महत्व को उजागर करना और उनके संरक्षण का संदेश देना है।

इस यात्रा में मयनागुड़ी स्थित जलपेश मंदिर, देवी चौधुरानी मंदिर, सेंट माइकल और ऑल एंजेल्स चर्च, कालू साहब का मजार, भानुनगर स्थित गुंफा, त्रिस्रोत मंदिर, बटेश्वर मंदिर, जलपाईगुड़ी राजबाड़ी और जॉय सेतु शामिल है।

यात्रा सुबह नौ बजे शुरू होगी और शाम छह बजे वापस लौटेगी। प्रति व्यक्ति अनुमानित लागत 900 रुपया है, जिसमें खाना-पीना शामिल है। ऑनलाइन, ऑफलाइन और ऑन-स्पॉट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top