
फरीदाबाद, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । फरीदाबाद में एक प्रापर्टी डीलर ने शनिवार को 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज मामले की जांच शुरु कर दी है। मृतक की पहचान 56 वर्षीय राजकुमार चौधरी के रुप में हुई है, जो कि आज सीकरी के पास बनी एक सोसायटी में अपने मित्र से मिलने आया था और बाद में उसने 14वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। बताया जाता है कि उसके पास से एक सुसाइट नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें उसने आत्महत्या के लिए अपने पार्टनरों को जिम्मेवार बताया है। मृतक के बेटे के अनुसार उसके पिता राजकुमार चौधरी प्रापर्टी का काम करते थे और बल्लभगढ़ के संजय शर्मा सहित अन्य लोगों के साथ प्रापर्टी खरीदते बेचते थे, पिछले कुछ समय से उनके पिता का अपने पार्टनरों से विवाद चल रहा था, जो कि मामला थाने में भी लंबित था। राजकुमार चौधरी पिछले एक महीने से अपने घर पर भी किसी से बातचीत नहीं करते थे और परेशान रहते थे। मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता को उनके पार्टनर परेशान कर रहे थे, जिससे आहत होकर उन्होंने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि सुसाइट नोट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
