गुवाहाटी, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम सरकार ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक मानवेंद्र देव राय (आईपीएस) को सचिव पद पर पदोन्नति दी है। पदोन्नति के साथ ही उन्हें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और लेखन एवं मुद्रण विभाग के सचिव का दायित्व भी सौंपा गया है।
मानवेंद्र देव राय अब सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक का कार्यभार भी संभालेंगे, जिससे विभागीय संचालन और प्रशासनिक प्रक्रियाओं में तेजी आने की उम्मीद है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
