Uttar Pradesh

पुस्तक पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देना मेले का मुख्य उद्देश्य: प्रबंध निदेशक

पुस्तक मेंले में शिरकत करते लोग

कानपुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । कानपुर मेट्रो द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से डेढ़ माह तक चलने वाले पुस्तक मेलों में मोती झील, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर आयोजित किए गए पुस्तक मेलों को मेट्रो यात्रियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। पुस्तक मेला आयोजित कराने का मुख्य उद्देश्य लोगों में पुस्तक पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देना है। यह जानकारी शनिवार को यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने दीं।

यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि कानपुर मेट्रो अपने यात्रियों की यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है। पुस्तक पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेट्रो के चार स्टेशनों में कानपुर सेंट्रल, नयागंज, बड़ा चौराहा और मोती झील में डेढ़ माह तक चलने वाले पुस्तक मेलों का आयोजन किया गया है। ये पुस्तक मेले कानपुर मेट्रो से यात्रा के अनुभव को और भी समृद्ध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से आयोजित ये पुस्तक मेले अगस्त माह के अंत तक जारी रहेंगे। मेट्रो के एनसीएमसी गोस्मार्ट कार्डधारकों को यहां 10 प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट का लाभ भी मिलेगा।प्रबंध निदेशक ने बताया कि कानपुर मेट्रो स्टेशनों पर लगे पुस्तक मेले साहित्य प्रेमियों के लिए किसी उपहार से कम नहीं। यहां साहित्य, कला, विज्ञान और वित्तीय प्रबंधन जैसे विविध विषयों पर आधारित पुस्तकें एक ही स्थान पर उपलब्ध हैं। छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सामान्य ज्ञान, प्रेरणादायक साहित्य, तथा स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी जैसे महापुरुषों की जीवनियां भी मेलों का हिस्सा हैं। पुस्तक प्रेमी यहां देश-विदेश के प्रतिष्ठित साहित्यकारों और विचारकों की रचनाएं सहजता से प्राप्त कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि इसके अलावा, युवाओं को आकर्षित करने वाले मोटिवेशनल पोस्टर, लैंडस्केप आर्ट और फैंसी स्टेशनरी भी उपलब्ध है। छोटे बच्चों के लिए शुरूआती शिक्षापरक पुस्तकें, और किशोरों के लिए कॉमिक्स, ’मांगा’ सीरीज़, हैरी पॉटर व सुपरहीरो आधारित पुस्तकें भी इन मेलों में विशेष आकर्षण हैं।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top