
मंडी, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत लांगणा के गांव करवाड़ा निवासी अनिल ठाकुर ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला लांगणा को प्रोजेक्टर दान किया है। अनिल ठाकुर जो मोहाली स्थित आईटी कंपनी ककवालियंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में कंप्यूटर साइंस इंजीनियर हैं, ने अपने चाचा विजय कुमार व क्वालियंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से राजकीय प्राथमिक पाठशाला लांगणा को यह प्रोजेक्टर दान किया है। इधर, विद्यालय प्रबंधन ने इस योगदान के लिए अनिल ठाकुर, विजय कुमार का आभार व्यक्त किया। इससे बच्चों की पढ़ाई में मदद मिलेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
