
मीरजापुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे प्रोजेक्ट मिलन ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल की। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग-अलग रह रहे 10 बिछड़े दंपत्तियों को परिवार परामर्श केन्द्र मीरजापुर में काउंसिलिंग के जरिए फिर से एकजुट कर दिया गया।
बताया गया कि ये विवाहित दंपत्ति पारिवारिक विवाद और आपसी मनमुटाव के चलते लंबे समय से अलग रह रहे थे। प्रोजेक्ट मिलन के तहत आयोजित काउंसिलिंग में परामर्शदाताओं ने दोनों पक्षों को समझाया, विवाद की जड़ को दूर किया और आपसी संवाद स्थापित कराया। इसके बाद सभी दंपत्ति साथ रहने के लिए राजी हो गए।
कार्यवाही के दौरान महिला परिवार परामर्श केन्द्र की प्रभारी महिला उपनिरीक्षक रीता यादव एवं उपनिरीक्षक उषा सिंह के साथ महिला मुख्य आरक्षी सावित्री देवी, महिला आरक्षी सपना, तथा सदस्यगण डा. कृष्णा सिंह, निर्मला राय और कृष्ण कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
