रांची, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड हाईकोर्ट की ओर से आयोजित सहायक पद की लिखित परीक्षा 20 जुलाई को रांची के 30 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने केंद्रों के 200 मीटर दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
यह आदेश सुबह 7.30 से दोपहर 3.30 बजे तक प्रभावी रहेगा। निषेधाज्ञा के तहत पांच या अधिक लोगों के जमा होने, ध्वनि विस्तारक यंत्र, हथियार और किसी भी प्रकार की सभा पर रोक रहेगी। सुरक्षा के लिए दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई
है।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
