Uttrakhand

ट्रेकिंग रूट पर पर्यटकों की आवाजाही पर रोक

गोपेश्वर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बाद चमोली जिले में बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी ट्रैकिंग रूट पर पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है।बदरीनाथ हाईवे पर हो रहे भूस्खलन को देखते हुए तीर्थयात्रियों को भी सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेकिंग रूट पर पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। बदरीनाथ हाइवे पर भी कई स्थानों पर भू-स्खलन को देखते हुए यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है।

हाइवे के सुचारू होने पर सुरक्षा की दृष्टि से समय-समय पर तीर्थयात्रियों के वाहनों की आवाजाही करवाई जा रही है। डीएम ने कहा कि जनपद के सभी भू-स्खलन क्षेत्रों में मशीनों और मजदूरों को तैनात किया गया है।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top