Uttrakhand

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम तय, 14 से ही शुरू हो जाएंगे कार्यक्रम

बैठक में उपस्थित अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी एवं अन्य।

नैनीताल, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह की रूपरेखा तय की गई। निर्णय हुआ कि 15 अगस्त को जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों व संस्थानों में प्रातः 9 बजे तथा जिलाधिकारी कार्यालय में 9.30 बजे ध्वजारोहण होगा।

इसके उपरांत जिलाधिकारी परिसर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों के आश्रितों, वीर शहीदों के परिजनों व सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रमों की शुरुआत 15 अगस्त को प्रातः 6.30 बजे से सभी विद्यालयों के विद्यार्थी प्रभात मल्ली ताल से तल्लीताल तक फेरी निकालेंगे, जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्बुलेंस व पुलिस द्वारा यातायात नियंत्रण की व्यवस्था रहेगी।

इसके बाद 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग ताल परिक्रमा कर आजादी के महत्व और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे। सरकारी चिकित्सालयों, वृद्धाश्रम आदि में फल व जलपान वितरित किये जाएंगे और सेनानी परिवारों के घर जाकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। आगे पूर्वाह्न 11 बजे से सभी विकास खंड कार्यालयों और विद्यालयों में वृहद स्तर पर पौधरोपण होगा।

बैठक में उप जिलाधिकारी नवाजिस खलिक, जिला शिक्षा अधिकारी पीएल टम्टा, ईओ नगर पालिका द्वितीय नैनीताल विनोद सिंह जीना सहित अन्य विभागीय अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

14 अगस्त से ही शुरू हो जाएंगे कार्यक्रम

नैनीताल। स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पूर्व नगर निगम, नगर पालिका, पंचायतों व ग्राम स्तर पर विशेष सफाई अभियान चलेगा। 14 अगस्त को तल्लीताल से दर्शन घर तक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी। 14 और 15 अगस्त को सरकारी भवनों पर कम वोल्टेज की विद्युत मालाएं सजेंगी तथा सार्वजनिक स्थानों पर देशभक्ति गीतों के माध्यम से आजादी के वीरों को नमन किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top