Haryana

सिरसा: सीडीएलयू में सेवा पखवाड़ा के तहत हुए कार्यक्रम

सडक़ सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते एएसपी फैसल खान।

सिरसा, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा शिक्षा विभाग की ओर से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत शुक्रवार को सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में सीडीएलयू की मेडिकल ऑफिसर डॉ. शेफाली ने छात्राओं को संबोधित किया और नारी स्वास्थ्य एवं परिवार सशक्तिकरण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ नारी ही परिवार और समाज की वास्तविक शक्ति है।

इसी कड़ी में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कक्षा कक्ष स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बी.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम के प्रथम, द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने अपनी कक्षाओं में स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का संचालन किया और सक्रिय सहयोग प्रदान किया। शिक्षा संकाय की डीन प्रो. निवेदिता ने विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ जीवन की आधारशिला है। विभागाध्यक्ष प्रो. मीना कुमारी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि कचरे को सही ढंग से फेंकने की आदत और स्वच्छता की भावना स्वस्थ और सुदृढ़ जीवन का आधार है। इस अवसर पर प्रो. रंजीत कौर, प्रो. राजकुमार सहित सभी अध्यापक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

इसके अलावा सडक़ सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सिरसा के एएसपी फैसल खान ने विद्यार्थियों को यातायात संकेतों, हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व तथा नशे में गाड़ी चलाने के खतरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने शिक्षा विभाग के प्रतिनिधियों से सडक़ सुरक्षा को पाठ्यचर्या और जीवनशैली का हिस्सा बनाने पर बल दिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ट्रैफिक ऑफिसर सौरव ने सडक़ सुरक्षा नियमों के पालन को जीवन की सुरक्षा से जोड़ते हुए विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी। शिक्षा विभाग की अध्यक्ष प्रो. मीना कुमारी ने मेहमानों का स्वागत किया और डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. राजकुमार ने धन्यवाद करते हुए विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे सडक़ सुरक्षा से संबंधित छोटी-छोटी सावधानियों से सभी को अवगत करवाएं जिससे न केवल स्वयं की, बल्कि दूसरों की भी जान बच सकती हैं। इस अवसर पर एसएचओ ट्रैफिक शमशेर सिंह सहित कार्यक्रम में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top