
रांची, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । ऑल इंडिया दांगी क्षत्रीय संघ की इकाई दांगी सांस्कृतिक विकास संघ के तत्वावधान में शनिवार को द ग्रांड ओकेशन बैंक्वेट हॉल कोकर में भव्य नवरात्र डांडिया कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश महेन्द्र प्रसाद, संघ के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार और महामंत्री डॉ धनंजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर महेन्द्र प्रसाद ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए नवरात्र में डांडिया जैसे कार्यक्रम महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि यह महिलाओं की छिपी प्रतिभा को सामने लाने का मंच प्रदान करते हैं।
इस दौरान महिला समिति और समाज के प्रबुद्धजन और व्यापारियों की ओर से प्रायोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों ने सोलो एवं ग्रुप डांडिया की आकर्षक प्रस्तुतियों से वातावरण को उत्सवमय बना दिया। इसमें सैकडों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, महामंत्री डॉ धनंजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, सहायक महामंत्री नरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष संजय कुमार, मनीष देव, शैल कुमार, बैजनाथ और महिला मोर्चा की मीनू, नीता, अनुपमा सिंह सहित अन्य का विशेष योगदान रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
