
आगरमालवा, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । जनजाति गौरव वर्ष पखवाड़ा के अंतर्गत मध्य प्रदेश के आगरमालवा जिले के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में मंगलवार को आयोजित की गई विविध सांस्कृतिक गतिविधियों में कक्षा सातवीं की छात्राओं द्वारा मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध भगोरिया जनजातीय नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को जनजातीय समाज की समृद्ध, सांस्कृतिक परंपराओं से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अखिलेश कुमार पाठक ने विद्यार्थियों को भारत के जनजातीय समाज की गौरवशाली संस्कृति, उनकी प्रकृति प्रेम एवं पर्यावरण संरक्षण की जीवन शैली के बारे में जानकारी दी तथा विद्यार्थियों को इन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा