Bihar

हर घर तिरंगा के साथ अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

अररिया फोटो:तिरंगा यात्रा में शामिल स्कूली बच्चे
अररिया फोटो:विभिन्न प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी

अररिया,12 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में हर घर तिरंगा कार्यक्रम एवं अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वीप गतिविधियों के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

एक ओर जिले में भर आज हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत देशभक्ति की लहर छाई रही। वह अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का आह्वान किया। इस क्रम में विभिन्न स्थानों पर आयोजित रचनात्मक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में बच्चों, युवाओं और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर तिरंगे के प्रति अपना सम्मान और प्रेम प्रकट किया।

भाव तिरंगा यात्रा एवं स्वीप गतिविधियों अंतर्गत कार्यक्रम का शुभारंभ हाई स्कूल से एक तिरंगा यात्रा सह मतदाता जागरूकता रैली के साथ हुआ। हाथों में तिरंगा थामे और देशभक्ति के नारों से गूंजते हुए प्रतिभागियों ने शहर के मुख्य मार्गों से होकर यात्रा निकाली। यात्रा के दौरान लोग अपने घरों और दुकानों से निकलकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते रहे।

इसके पश्चात टाउन हॉल में तिरंगा राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने रंग-बिरंगी, आकर्षक एवं सृजनात्मक राखियों के माध्यम से तिरंगे की गरिमा को दर्शाया। निर्णायक मंडल ने बच्चों की रचनात्मकता और संदेशप्रद डिजाइनों की सराहना की। राखी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राधा द्वितीय स्थान आर्या तथा तृतीय स्थान पर रुचिका रहीं। समूह रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दृष्टि, श्रेया, प्रियांशी, अंजलि द्वितीय स्थान पर संस्कृति, निखत, रानी तथा तृतीय स्थान पर शाइस्ता प्रवीण, अलिशा, तौफिया एवं सुमाया रहीं।सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top