
भागलपुर, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, जगदीशपुर में हिंदी दिवस के अवसर पर रविवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों के बीच निबंध लेखन, भाषण, सुलेख, श्रुतिलेख, चित्रांकन तथा परिचर्चा जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित हुईं। इन प्रतियोगिताओं में आराध्या कुमारी, वर्षा कुमारी, संगीता कुमारी, सौम्या कुमारी, शबनम कुमारी तथा कोमल कुमारी ने विभिन्न श्रेणियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के संचालक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने कहा कि हिंदी भाषा हमें ‘अनेकता में एकता’ का संदेश देती है। हिंदी के शब्द तत्सम, तद्भव, देशज और विदेशज रूपों में मिलते हैं, जिससे यह सिद्ध होता है कि हिंदी का निर्माण सभी भाषाओं के मेल से हुआ है। हिंदी भाषा भारत की शान है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
