
हिसार, 16 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजकीय महिला महाविद्यालय में पर्यावरण विज्ञान
व जीव विज्ञान की ओर से विश्व ओजोन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ओजोन संरक्षण विषय पर
पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के सभी संकायों की लगभग
300 छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतबीर सिंह सांगा ने मंगलवार काे छात्राओं को ओजोन परत की
महत्व और संरक्षण के बारे में जागरूक किया। डॉ. नीलम कुमारी ने छात्राओं को इस दिवस
का महत्व बताते हुए कहा कि यह दिन ओजोन परत को नष्ट करने वाले पदार्थों पर मॉन्ट्रियल
प्रोटोकॉल की हस्ताक्षर की तिथि के उपलक्ष में मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में निर्णायक
मंडल की भूमिका डॉक्टर शशि कला डॉ. विपिन बब्बर और सुनीता रानी ने निभाई। प्रथम महक,
द्वितीय भावना व कोमल तृतीय स्थान पर रहे।
इको क्लब कन्वीनर डॉ. किरण बिश्नोई ने कहा इस वर्ष का विषय विज्ञान में वैश्विक
करवाई है जो ओजोन परत की संरक्षण के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान और वैश्विक सहयोग के महत्व
पर प्रकाश डालता है। इस अवसर पर डॉ. नीलम कुमारी, डॉक्टर पूजा जाखड़, डॉ. किरण बिश्नोई
और श्रीमती कविता सैनी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
