Bihar

पुलिस स्मृति दिवस पर बथनाहा एसएसबी मुख्यालय में कार्यक्रम

अररिया फोटो:बथनाहा में कमांडेंट श्रद्धा सुमन अर्पित करते

अररिया, 21 अक्टूबर(Udaipur Kiran) ।

जिले के बथनाहा स्थित एसएसबी 56 वीं बटालियन मुख्यालय में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसएसबी 56 वीं वाहिनी के कमांडेंट शाश्वत कुमार समेत एसएसबी के अधिकारियों और जवानों ने भाग लिया और मुख्यालय स्थित शहीद स्तंभ पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर शहीद पुलिस जवानों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

मौके पर कमांडेंट सहित अधिकारियों एवं अन्य जवानों ने देश की सेवा करते हुए शहीद पुलिसकर्मियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी तथा उनके बलिदान को याद करते हुए उनके सम्मान में सलामी शोक शस्त्र के साथ दो मिनट का मौन धारण किया। मौके पर बटालियन के कमांडेंट शाश्वत कुमार ने कहा कि वीर जवानों की शहादत हमेशा से प्रेरणादायक रही है।देश की रक्षा में अपने जान की बाजी लगाने वाले शहादत देने वाले जवान मरते नहीं,बल्कि अमर होते हैं और उनकी बलिदानी को याद किया जाता है।कमांडेंट ने जवानों से शहीद जवानों के जीवनी से प्रेरणा लेकर देश सेवा और कर्त्तव्यपरायणता को लेकर प्रोत्साहित किया।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top