Jammu & Kashmir

जम्मू के जीजीएम साइंस कॉलेज के प्रोफेसरों ने हंगरी में बढ़ाया शिक्षण संस्थान का मान

जम्मू के जीजीएम साइंस कॉलेज के प्रोफेसरों ने हंगरी में बढ़ाया शिक्षण संस्थान का मान

जम्मू, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । जीजीएम साइंस कॉलेज, जम्मू के दो एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. अजय सिंह डडवाल (कन्वीनर) और डॉ. बलविंदर कौर (को-कन्वीनर), रिसर्च कमेटी एवं इंस्टीट्यूशनल इनोवेशन सेल ने 17 से 27 जून तक हंगरी के बुडापेस्ट स्थित रसायन विज्ञान संस्थान, ईएलटीई – लोरंड इओटवोस विश्वविद्यालय का शैक्षणिक दौरा किया। यह दौरा एक अंतरविषयक शोध सहयोग पहल का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य वैश्विक अकादमिक साझेदारी को बढ़ावा देना है। इस दौरान दोनों प्राध्यापकों ने विभिन्न वैज्ञानिक प्रयोगों में सक्रिय भागीदारी की और मेजबान संस्थान के शोधकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण विचार-विमर्श किया। यह अकादमिक आदान-प्रदान ईएलटीई विश्वविद्यालय से प्राप्त आधिकारिक आमंत्रण के तहत संपन्न हुआ, जो जीजीएम कॉलेज के लिए अंतरराष्ट्रीय शोध सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) रमेश कुमार गुप्ता ने दोनों शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहलें कॉलेज की शैक्षणिक और शोध प्रतिष्ठा को वैश्विक मंच पर मजबूती प्रदान करती हैं। उन्होंने यह भी दोहराया कि कॉलेज सभी शिक्षकों को ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित करता है ताकि प्रत्येक शिक्षक पूरे उत्साह और समर्पण के साथ अपना योगदान दे सके।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top