HEADLINES

प्रोफेसर प्रजापति ने अ.भा. आयुर्वेद संस्थान के निदेशक का कार्यभार संभाला

ए आई आई ए के नए निदेशक ने संभाला पदभार

नई दिल्ली, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रोफेसर प्रदीप कुमार प्रजापति ने यहां के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के निदेशक का कार्यभार शनिवार को ग्रहण कर लिया।इस अवसर पर आयोजित स्वागत समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं भगवान धन्वंतरि वंदना से हुई। संस्थान की पूर्व कार्यकारी निदेशक प्रो. मञ्जूषा राजगोपाल, डीन प्रो. महेश व्यास, सहित शैक्षणिक, चिकित्सकीय, प्रशासनिक एवं नर्सिंग स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित रहा। सभी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर नए निदेशक का स्वागत किया।पदभार ग्रहण करने के बाद प्रो. प्रजापति ने कहा, “आयुर्वेद की सेवा करने का यह महत्वपूर्ण अवसर मेरे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है। सरकार ने आयुर्वेद को जन-जन तक पहुंचाने का जो बीड़ा उठाया है, उसमें आप सभी के सहयोग से अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान को वैश्विक पहचान दिलाने की यात्रा में हमें निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी।”प्रो. राजगोपाल ने अपने स्वागत सम्बोधन में सभी का आभार व्यक्त करते हुए टीम भावना के साथ कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई। डीन प्रो. महेश व्यास ने कहा कि निदेशक महोदय का देश के शीर्ष संस्थानों में कार्य करने का अनुभव संस्थान को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएगा।उल्लेखनीय है कि प्रो. प्रजापति इससे पहले जोधपुर स्थित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति थे। वे गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जामनगर में भी शोध एवं शैक्षणिक गतिविधियों से लंबे समय तक जुड़े रहे हैं। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने जयपुर के राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में सहायक प्रोफेसर के रूप में की थी।अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में प्रो. प्रजापति की नियुक्ति केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी से हुई है। इसके अनुसार वे कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पांच वर्ष अथवा सेवानिवृत्ति की आयु तक, जो भी पहले हो, निदेशक पद पर बने रहेंगे।—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top