RAJASTHAN

प्राध्यापक एवं कोच प्रतियोगी परीक्षा-2024: ग्रुप ए के संस्कृत सहित ग्रुप बी के 8 विभिन्न विषयों की मॉडल उत्तरकुंजी जारी

प्राध्यापक एवं कोच प्रतियोगी परीक्षा-2024 ग्रुप ए के संस्कृत सहित ग्रुप बी के 8 विभिन्न विषयों की मॉडल उत्तरकुंजी जारी,

अजमेर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत ग्रुप ए के विषय- संस्कृत तथा ग्रुप बी के सोशियोलॉजी, इकोनॉमिक्स, उर्दू, पंजाबी, ड्राइंग, होम साइंस, राजस्थानी तथा म्यूजिक विषय की मॉडल उत्तरकुंजियां आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि उक्त विषयों की परीक्षाओं का आयोजन 30 जून से 2 जुलाई एवं 5 जुलाई 2025 को किया गया था। यदि किसी भी अभ्यर्थी को इन मॉडल उत्तरकुंजियों पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 16 से 18 जुलाई 2025 को रात्रि 12:00 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाईन दर्ज करवा सकता है।

आपत्तियां आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट कर सकेंगे। उक्त परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध है। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाता है, तो उस पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top