
कानपुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में विश्वविद्यालय एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा एलुमनाई टॉक का शुभारंभ किया गया। यह जानकारी बुधवार को स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के निदेशक प्रो. सुधांशु पांडया ने दीं।
निदेशक प्रो सुधांशु पांडया ने कहा पूर्व छात्र किसी भी शैक्षिक संस्थान के लिए धरोहर के समान होते हैं।
विशिष्ट अतिथि अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो अंशु यादव ने कहा पूर्व छात्र वर्तमान में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए एक रोल मॉडल हो सकते हैं।
विशिष्ट वक्ता सी ए अर्जित गुप्ता ने कहा कि आज बिजनेस में नए ट्रेंड्स दिख रहे हैं और एक सफल व्यक्ति के लिए अपडेट रहना अत्यंत आवश्यक है उन्होंने विद्यार्थियों को खरगोश और कछुए की कहानी का उदाहरण देते हुए वर्तमान दौर में अलग हटकर संयुक्त रूप से कार्य करने की प्रेरणा दी।
निदेशक एलुमनाई डॉ सिधांशु राय ने कहा कि हमारे पूर्व छात्र देश एवं विदेश में ऊंचे स्थानों पर काबिज हैं एवं अध्यनरत विद्यार्थियों के प्लेसमेंट एवं इंटर्नशिप के लिए हमारे पूर्व छात्र सहयोग करेंगे।
सहायक निदेशक डॉ सुदेश श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यार्थियों को नया दृष्टिकोण विकसित करने को कहा।
कार्यक्रम का संयोजन सीएसजेएम विश्वविद्यालय एलुमनाई एसोसिएशन उपाध्यक्ष डॉ सिधांशु राय द्वारा किया गया।
इस मौके पर समन्वयक एकेडमिक डॉ चारू खान, डॉ अर्पणा कटियार, डॉ वारशी सिंह, समन्वयक प्रशासन डॉ विवेक सचान, डॉ संजीव कुमार सिंह, डॉ मनोज कुमार,शगुन स्वरूप, कनिका तुली, समृद्धि तिवारी,लवेश सहित बड़ी संख्या में प्रबंधन के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
