
—गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव की छात्राओं को दी गई जानकारी
वाराणसी,19 अगस्त (Udaipur Kiran) । साथिया केंद्र (ओपीडी 201),चिकित्सा विज्ञान संस्थान सर सुंदरलाल अस्पताल बीएचयू की पहल पर मंगलवार को नगवां स्थित एक निजी स्कूल में मासिक धर्म स्वास्थ्य पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सर सुंदर लाल अस्पताल के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की प्रमुख और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एडोलेसेंट हेल्थ एंड डेवलपमेंट की नोडल अधिकारी प्रो. संगीता राय की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर प्रो.डॉ संगीता राय ने मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने मासिक धर्म के दौरान संतुलित आहार और उचित पोषण की आवश्यकता पर जोर दिया । उन्होंने मासिक धर्म चक्र के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के महत्व को खास तौर पर बताया। साथ ही प्रो.राय ने संक्रमण को रोकने और आराम बढ़ाने के लिए सैनिटरी नैपकिन के उपयोग की वकालत की। चर्चा में सैनिटरी नैपकिन के निपटान पर व्यावहारिक सलाह भी शामिल थी, जिसमें जिम्मेदार अपशिष्ट प्रबंधन के महत्व पर जोर दिया गया ।
प्रो. राय ने सामान्य चिंताओं जैसे पीरियड दर्द को संबोधित किया, प्रतिभागियों को आश्वस्त किया कि यह एक सामान्य अनुभव है और राहत के लिए गर्म पानी चिकित्सा जैसे उपचारों का सुझाव दिया। इसके अलावा, प्रोफेसर राय ने एंडोमेट्रियोसिस के बारे में जागरूकता बढ़ाई, किसी भी जटिलता के संबंध में स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के साथ खुलकर संवाद करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमावायरस) और इसके गर्भाशयग्रीवा कैंसर के साथ जुड़ाव के बारे में शिक्षित किया। कार्यक्रम में 262 किशोर लड़कियों ने भाग लिया। समापन सत्र में छात्राओं के विभिन्न प्रश्नों का उत्तर देने के साथ एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र भी हुआ। इसके पहले निजी स्कूल के प्रधानाचार्य संतोष कुमार तिवारी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड, नई दिल्ली, नेशनल हेल्थ मिशन, यूपी सरकार ने भी सहयोग किया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
