
प्रयागराज, 26 जून (Udaipur Kiran) । एक महत्वपूर्ण अकादमिक सम्मान में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) इलाहाबाद के प्रो. रणजीत सिंह को बेंगलुरु में होने वाले 76वें अखिल भारतीय वाणिज्य सम्मेलन (एआईसीसी) में प्रो. मनुभाई एम. शाह मेमोरियल रिसर्च अवार्ड (एमएमएसएमआरए) सत्र का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
यह जानकारी ट्रिपल आईटी के मीडिया प्रभारी डॉ पंकज मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि एमएमएसएमआरए सत्र को एआईसीसी का सबसे प्रतिष्ठित हिस्सा माना जाता है। इस वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन (आईसीए) द्वारा किया जाता है, जो 1947 में स्थापित एक प्रमुख अकादमिक निकाय है। इस वर्ष का सम्मेलन ’उभरती विश्व व्यापार व्यवस्था’ विषय पर केंद्रित होगा। जिसमें पूरे भारत से 2,500 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। जिनमें विशेष रूप से वाणिज्य, प्रबंधन और अर्थशास्त्र के क्षेत्र से विद्वान, नीति निर्माता और उद्योगपति शामिल हैं। एमएमएसएमआरए सत्र का विषय विशेष रूप से ’व्यवसाय और उद्योग में कृत्रिम बुद्धिमत्ता’ होगा।
डॉ मिश्र ने बताया कि प्रो. सिंह का इस उच्च स्तरीय सत्र की अध्यक्षता के लिए चयन उनके महत्वपूर्ण विद्वत्तापूर्ण योगदान का प्रमाण है और यह आईआईआईटी इलाहाबाद तथा प्रयागराज के अकादमिक समुदाय की राष्ट्रीय प्रतिष्ठा को और बढ़ाता है। प्रो. सिंह ने इस सम्मान के लिए आईसीए को धन्यवाद दिया और कहा, “मैं वाणिज्य और प्रबंधन के क्षेत्र में अनुसंधान में उत्कृष्टता और उसे बढ़ावा देने के लिए उत्सुक हूं।“
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
