Jammu & Kashmir

गुरेज में प्रो. नाजिर अहमद गनाई ने उच्च उपज वाली फसलों को अपनाने पर जोर दिया

जम्मू,, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

कृषि विज्ञान केंद्र गुरेज 2 ने आज टोला कोरकबाल गाँव में जनजातीय उप-योजना के अंतर्गत एक इनपुट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में गाँव के जनजातीय किसानों को कृषि उपकरण वितरित किए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, स्कास्ट के कुलपति प्रो. नाजिर अहमद गनाई ने कहा कि जनजातीय उप-योजना के तहत गुरेज में जनजातीय आबादी के कल्याण के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने सबको याद दिलाया कि गुरेज लगभग छह महीने के लिए अलग-थलग रहता है, इसलिए नई तकनीकों और उच्च उपज वाली बीजों को अपनाना अत्यंत आवश्यक है।

प्रो. गनाई ने बताया कि स्कास्ट द्वारा जारी बीज की किस्में जलवायु के प्रति लचीली हैं, रोगों के प्रति कम संवेदनशील हैं और प्रतिकूल मौसम का सामना कर सकती हैं। उन्होंने किसानों को यह भी समझाया कि कृषि अनुसंधान में स्कास्ट की भूमिका इस घाटी के फार्मर समुदाय को सहारा देने में कितनी महत्वपूर्ण है।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top