
जयपुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने आदेश जारी कर प्रो. मदन मोहन झा को जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय (जयपुर) के कुलगुरु पद पर नियुक्त किया है। यह आदेश राज्य सरकार के परामर्श से जारी किया गया है।
यह नियुक्ति प्रो. मदन मोहन झा के कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष अथवा 70 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक, जो भी पहले हो, प्रभावी रहेगी। राजभवन की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran)