Uttrakhand

प्रो. कमल पांडे को सीपीआरजी की सलाहकार समिति में मिली बड़ी जिम्मेदारी

प्रो. कमल पांडे।

नैनीताल, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिक्षा जगत की प्रतिष्ठित हस्ती प्रो. कमल कुमार पांडे को नई दिल्ली स्थित सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च एंड गवर्नेंस (सीपीआरजी) की सलाहकार समिति में शामिल किया गया है। प्रो. पांडे कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग के पूर्व छात्र एवं बाद में कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव और उच्च शिक्षा के पूर्व निदेशक रह चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि सीपीआरजी मंडी हाउस नई दिल्ली में स्थित एक प्रतिष्ठित शोध एवं नीति निर्माण संस्था है, जो शिक्षा, सामाजिक नीति, अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, सुशासन, क्षेत्रीय विकास, सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में शोध कर व्यावहारिक नीति सुझाव प्रस्तुत करती है। यह संस्था समाज के विभिन्न वर्गों और विशेषज्ञों को जोड़ने के साथ-साथ युवाओं को नीति निर्माण और शासन में करियर बनाने के लिए प्रशिक्षण और अवसर भी उपलब्ध कराती है।

प्रो. पांडे की नियुक्ति पर डीएसबी परिसर के पूर्व विद्यार्थियों के एलुमनी सेल के अध्यक्ष डॉ. बीएस कालाकोटी, महासचिव प्रो. ललित तिवारी, कूटा महासचिव डॉ. विजय कुमार, प्रो. नीलू, डॉ. दीपक, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. उमंग सैनी, डॉ. अनिल बिष्ट, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. युगल जोशी और डॉ. रितेश साह ने उन्हें बधाई दी और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top