Uttar Pradesh

प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने बीएचयू के 29वें कुलपति के रूप में कार्यभार संभाला

बीएचयू के नवागत कुलपति

बोले— “हम सभी का केवल एक ही लक्ष्य होना चाहिए और वह है बीएचयू का विकास और प्रतिष्ठा”

वाराणसी,01 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिक्षाविद् तथा शैक्षणिक प्रशासक प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के 29वें कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने शुक्रवार की शाम केंद्रीय रजिस्ट्री में कुलगुरू और कार्यवाहक कुलपति प्रो. संजय कुमार से कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। प्रो. संजय कुमार विगत् सात महीनों से कार्यवाहक कुलपति के रूप में दायित्व संभाल रहे थे।

पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद नवागत कुलपति ने एक बैठक की अध्यक्षता की और विश्वविद्यालय के शीर्ष पदाधिकारियों से संवाद किया। उन्होंने सभी सदस्यों का आह्वान किया कि वे एक टीम के रूप में कार्य करें जिससे विश्वविद्यालय को प्रगति और गौरव के पथ पर अग्रसर किया जा सके।

प्रो. चतुर्वेदी ने कहा, हम सभी का केवल एक ही लक्ष्य होना चाहिए और वह है काशी हिंदू विश्वविद्यालय का विकास और प्रतिष्ठा। बैठक के दौरान कुलपति को विश्वविद्यालय के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के समक्ष जो विषय हैं उनके समाधान हेतु मिशन मोड में कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यार्थी किसी भी शैक्षणिक संस्थान के ब्रांड एंबेसडर होते हैं।

बैठक में कुलगुरू प्रो. संजय कुमार, कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, परीक्षा नियंता प्रो. सुषमा घिल्डियाल, छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा, मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो. एस. पी. सिंह, वित्त अधिकारी मनोज पांडेय, दक्षिण परिसर प्रभारी प्रो. वी. के. मिश्रा, चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. एस. एन. संखवार आदि की उपस्थिति रही।

पदभार ग्रहण से पूर्व प्रो. चतुर्वेदी ने बीएचयू परिसर स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने मालवीय भवन जाकर विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न महामना पं. मदन मोहन मालवीय जी को पुष्प अर्पित कर नमन किया। वाराणसी आगमन के बाद कुलपति ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर तथा संकट मोचन मंदिर में भी दर्शन किया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top