
जोधपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (एमडीएस) अजमेर के कुलगुरु प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल ने बुधवार को जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय (जेएनवीयू) का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया। एक दिन पहले ही राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए थे।
प्रोफेसर अग्रवाल ने आज जेएनवीयू में अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। इससे पहले व्यास विवि का अतिरिक्त प्रभार महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलगुरु डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक के पास था। उनका उदयपुर का कार्यकाल बुधवार को समाप्त हो गया, जिसके बाद जेएनवीयू के अतिरिक्त प्रभार भी उनके पास नहीं रहा। बता दे कि जेएनवीयू के तत्कालीन कुलगुरु प्रो. कन्हैयालाल श्रीवास्तव को इसी वर्ष 10 फरवरी को राजभवन ने निलंबित कर दिया था। तब से विश्वविद्यालय में कुलगुरु का पद रिक्त चल रहा है। कुलगुरु सर्च कमेटी की कई बैठकें आयोजित हो चुकी हैं और अंतिम रिपोर्ट भी राजभवन को भेजी जा चुकी है, लेकिन अभी तक नियमित कुलगुरु की नियुक्ति नहीं हो पाई है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
