Chhattisgarh

धमतरी जिले में कांटा-बांट की पूजा के साथ समर्थन मूल्य में धान खरीद शुरू

धान खरीदी प्रारंभ करने के पूर्व कांटा-बांट की पूजा करते हुए अतिथि।

धमतरी, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । पूरे छत्तीसगढ़ की तरह धमतरी जिले में भी 15 नवंबर से परंपरा अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 की धान खरीद का शुभारंभ कांटा-बांट की पूजा-अर्चना के साथ किया गया। सुबह से ही विभिन्न उपार्जन केंद्रों में किसानों की आवाजाही शुरू हो गई थी।

संबलपुर धान उपार्जन केंद्र में महापौर रामू रोहरा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर खरीदी प्रक्रिया का शुभारंभ किया। इस दौरान जनप्रतिनिधि, कृषि विभाग के अधिकारी, सहकारिता समिति के सदस्य और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जिले के अन्य उपार्जन केंद्रों भटगांव, सोरम, करहीबाहरा, रूद्री सहित विभिन्न समितियों में भी परंपरागत पूजा-अर्चना के बाद धान खरीद की शुरुआत की गई। प्रशासन द्वारा किसानों की सुविधा के लिए तौल प्रक्रिया, बारदाना उपलब्धता, परिवहन व्यवस्था, किसान पंजीयन आदि की सुविधा प्रदान की गई है। सभी व्यवस्थाओं की पूर्व समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं, ताकि खरीदी प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती रहे। धान उपार्जन प्रारंभ होने से किसानों में उत्साह दिखाई दे रहा है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि खरीदी प्रक्रिया निर्बाध एवं पारदर्शी तरीके से संचालित की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा