RAJASTHAN

शानो शौकत से निकला ईद ए मिलादुन्नबी का जुलूस

शानो शौकत से निकला ईद ए मिलादुन्नबी का जुलूस, हुजूर की आमद मरहबा
शानो शौकत से निकला ईद ए मिलादुन्नबी का जुलूस, हुजूर की आमद मरहबा

अजमेर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । इस्लाम के संस्थापक हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मौके पर अजमेर के हजरत मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह से ईद ए मिलादुन्नबी का जुलूस शानो शौकत से निकाला गया। जुलूस की शुरुआत अंदरकोट स्थित ढाई दिन के झौपड़े से हुई। चिल्ला कुतुब साहब पहुंचने पर सलातो सलाम पेश कर देश दुनियां में अमन चैन व भाई चारगी की दुआ की गई। शुक्रवार की विशेष नमाज मस्जिद बारहदरी में दोपहर डेढ़ बजे अदा की गई तथा मस्जिद मंसूरियां यान में पौने दो बजे हुई। जुलूस के दौरान जिला प्रशासन पूरी तरह चाक चौबंद रहा। दरगाह पहुंचने वाले सभी चारों तरफ के मार्गों से यातायात को डायवर्ट किया गया था। किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात रहा। जुलूस में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। जुलूस में बग्गी व झांकियां भी निकाली गई एवं ध्वजाएं फहराई गई।

ख्वाजा साहब की दरगाह पहुंचने पर जुलूस का अंजुमन सैय्यदजादगान की ओर से स्वागत किया गया। सचिव सैय्यद सरवर चिश्ती ने कहा कि जुलूस में मुस्लिम समाज के सभी तबके के लोग शामिल हुए। अंजुमन द्वारा चिल्ला कुतुब साहब पर लंगर का इंतजाम किया गया। सभी लोगों को व्यवस्थित तरीके से लंगर तकसीम किया गया। इसके लिए अंजुमन के लोगों ने खास व्यवस्थाएं की थीं। आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ ने गंज क्षेत्र में जुलूस के निकलने पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान पूर्व विधायक गोपाल बाहेती सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top