
नाहन, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । महर्षि वाल्मीकि जयंती के मौके पर सोमवार क नाहन में शोभायात्रा निकाली गई । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने इस मौके बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए शोभायात्रा का शुभारंभ किया । नाहन के वार्ड नंबर 13 के मोहल्ला वाल्मीकि नगर से शुरू हुई शोभायात्रा नाहन शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए वाल्मीकि नगर स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में संपन्न हुई ।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि आज शरद पूर्णिमा और महर्षि बाल्मीकि जी का प्रकट दिवस है। उन्होंने देशवासियों को महर्षि वाल्मीकि के प्रकट उत्सव पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि महर्षि बाल्मीकि ऐसे आदि कवि थे जिन्होंने भगवान श्री रामचंद्र जी के अवतरण से पहले ही रामायण की रचना कर दी थी। उन्होंने कहा कि ऐसे महान ऋषि का प्रकट उत्सव आज पूरे देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में नाहन में भी तीन दिनों तक महर्षि जयंती के अवसर पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज मंदिर परिसर में ध्वजारोहण व हवन यज्ञ किया गया तथा दोपहर बाद शोभायात्रा निकाली गई। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
