
जींद, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । उच्चतर शिक्षा विभाग के नियमानुसार हिंदू कन्या महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष दाखिले के लिए द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद शुक्रवार को छात्राओं के दस्तावेज सत्यापन एवं फीस जमा करवाने की प्रक्रिया को शुरू किया गया। द्वितीय मेरिट लिस्ट की छात्राओं को फीस भरने के लिए चार से सात जुलाई तक तक का समय दिया गया है।
सत्यान प्रक्रिया के दौरान छात्राओं को अपने सभी मूल दस्तावेजों केा साथ लाना अनिवार्य है। छात्राएं फीस भुगतान ऑनलाइन एवं कॉलेज फीस काउंटर पर नगद रूप में भी जमा करवा सकती हैं। किसी कारणवश यदि कोई छात्रा निश्चित तिथियों पर आवेदन नही कर पाई और पहले जारी दो सूचियों के अनुसार दाखिला नही ले पाई तो वे छात्राएं नौ जुलाई से शुरू होने वाली ओपन काउंसलिंग में अपना दाखिला करवा सकती हैं।
गौरतलब है कि तकनीकी शिक्षा व नई शिक्षा नीति के तहत छात्राओं की व्यावहारिक एवं रोजगारपरक शिक्षा के उद्देश्य की पूर्ति के लिए महाविद्यालयों में विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे बैचलर ऑफ आर्टस (बीए), बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम), बैचलर ऑफ आर्टस (ऑनर्स) गणित, बैचलर ऑफ फिजिकल साइंस, बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए), एमए इतिहास, एमकॉम, एमएससी (गणित) आदि विभिन्न पाठयक्रमों में कोर्स व डिग्री उपलब्ध हैं।
महाविद्यालय प्राचार्या डा. पूनम मोर ने बताया कि प्रबंकधक कमेटी ने छात्राओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लि शैक्षणिक योग्यता के आधार पर कुल देय फीस में 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त होने पर 100 प्रतिशत निशुल्क शिक्षा, 12वीं कक्षा में 65 से 75 प्रतिशत प्राप्त अंकों के आधार पर कुल देय फीस में 50 प्रतिशत की छूट का प्रावधान किया गया है। फीस में छूट की यह सुविधा बीसीए सहित सभी स्नातक कोसों में उपलब्ध है। खेलों में विशिष्ठ उपलब्धियों के आधार पर भी फीस माफी का प्रावधान रखा गया है। शैक्षणिक और खेलकूद उपलब्धियों के आधार पर महाविद्यालय द्वारा दी जा रही फीस में छूट के साथ-साथ महाविद्यालय द्वारा इसी सत्र (2025-26) से छात्राओं को बस स्टैंड से महाविद्यालय तक निशुल्क बस की सुविधा भी दी जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
