
– मण्डलायुक्त व डीएम ने तहसीलों में की जन सुनवाई, छात्रा का तत्काल हुआ नामांकन
मीरजापुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । शासन की मंशा के अनुरूप शनिवार को जनपद की सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील सदर में मंडलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कुल 104 शिकायतों में से 12 का मौके पर निस्तारण किया गया और शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ निस्तारण के निर्देश के साथ सौंपा गया।
तहसील मड़िहान में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा और मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने 51 शिकायतें प्राप्त कीं, जिनमें से 3 मामलों का मौके पर निस्तारण हुआ। जिलाधिकारी ने राजस्व व पुलिस की चार संयुक्त टीमें गठित कर शिकायतों की निष्पक्ष जांच और त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
इस दौरान शेरूआ गांव की छात्रा शिवानी ने 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए जिलाधिकारी से अनुरोध किया, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उसका नामांकन जयप्रकाश सर्वोदय बालिका विद्यालय मड़िहान में करा दिया गया।
कार्य में लापरवाही पर भी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की गई। कानूनगो हरिदास को एक सर्किल से हटाया गया, कानूनगो उमेश तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जबकि लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का एक दिन का वेतन रोका गया। राजगढ़ क्षेत्र के लेखपालों की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और उप जिलाधिकारी को सभी लेखपालों की समीक्षा कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसी तरह तहसील चुनार में 51 में से 2, लालगंज में 85 में से 6 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। समाधान दिवस के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
