Uttrakhand

गंगा में जल प्रवाह अवरूद्ध होने से अंत्येष्टि में भी आ रही दिक्कत

जलविहिन गंगा

हरिद्वार, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गंगनहर बंद होने से शवदाह के लिए खड़खड़ी श्मशान घाट आने वाले लोगों को परिजनों की अंत्येष्टि में दिक्कतें आ रही हैं। दरअसल बाहर से आने वाले लोग परिजनों की अंत्येष्टि गंगा किनारे करने के बाद शवों की राख गंगा में बहाकर ही वापस लौटते हैं, लेकिन इन दिनों गंगा में जल नहीं है, जिसके कारण वह शवों की अंत्येष्टि सही से नहीं कर पा रहे हैं।

श्मशान घाट की प्रबंधकारिणी सेवा समिति ने इसके लिए सिंचाई विभाग से श्मशानघाट पर जल छोड़ने की मांग की है। उधर एसडीओ कैनाल भारत भूषण शर्मा ने बताया कि गंगाबंदी के दौरान अविच्छिन्न धारा से लेकर पूरी गंगनहर में विकास कार्य कराए जाते हैं। जिसके कारण जलप्रवाह प्रभावित हो रहा है, लेकिन सुबह-शाम जल छोड़ा जा रहा है। फिर भी श्मशान घाट पर आवश्यकता योग्य जलप्रवाह का प्रयास किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top