
जम्मू, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव एवं एशियन कबड्डी फेडरेशन के टेक्निकल डायरेक्टर डॉ. कुलदीप कुमार गुप्ता को प्रो कबड्डी लीग सीजन-12 की टेक्निकल कमेटी का सदस्य नामित किया गया है। यह लीग वर्तमान में विशाखापट्टनम (विजाग) में आयोजित हो रही है, जिसके बाद मुकाबले जयपुर और चेन्नई में होंगे तथा फाइनल मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा। डॉ. गुप्ता को हाल ही में तीसरे एशियन यूथ गेम्स, जो अक्टूबर 2025 में बहरीन में आयोजित होने जा रहे हैं, में टेक्निकल डेलीगेट भी नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे 19वें एशियाई खेलों (हांगझोऊ, चीन – 2010) और 14वें एशियाई खेलों (बुसान, कोरिया – 2002) में भी टेक्निकल डेलीगेट की भूमिका निभा चुके हैं।
गौरतलब है कि डॉ. गुप्ता राष्ट्रीय स्तर पर भी कई बार नेशनल गेम्स में टेक्निकल ऑफिशियल और जूरी सदस्य के रूप में सेवाएँ दे चुके हैं। कबड्डी खेल के तकनीकी पहलुओं में उनकी विशेषज्ञता और लंबे अनुभव को देखते हुए उन्हें अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मंचों पर लगातार दायित्व सौंपे जा रहे हैं। कबड्डी जगत में डॉ. कुलदीप कुमार गुप्ता की इस उपलब्धि को जम्मू-कश्मीर के लिए गौरव की बात माना जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
