Delhi

आईपीयू के प्रो. गगन दीप शर्मा को मिला क्लेरिवेट इंडिया रिसर्च एक्सीलेंस साइटेशन अवार्ड

जीआरसीसी के अध्यक्ष प्रो. गगन दीप शर्मा क्लेरिवेट इंडिया रिसर्च एक्सीलेंस साइटेशन अवार्ड 2025 से सम्मानित होते हुए।

नई दिल्ली, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) के प्रबंधन विभाग के प्रोफेसर और ग्लोबल रैंकिंग एंड कोलैबोरेशन सेल (जीआरसीसी) के अध्यक्ष प्रो. गगन दीप शर्मा को प्रतिष्ठित क्लेरिवेट इंडिया रिसर्च एक्सीलेंस साइटेशन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें सामाजिक विज्ञान, कला और मानविकी श्रेणी में उनकी उत्कृष्ट शोध उपलब्धियों के लिए प्रदान किया गया है।

प्रो. शर्मा इस वर्ष किसी राज्य सार्वजनिक विश्वविद्यालय से इस सम्मान को प्राप्त करने वाले एकमात्र शोधकर्ता हैं। यह उपलब्धि उनकी व्यक्तिगत उत्कृष्टता के साथ-साथ आईपीयू की वैश्विक शोध पारिस्थितिकी तंत्र में बढ़ती प्रतिष्ठा को रेखांकित करती है। उनके शोध का मुख्य फोकस स्थिरता, वित्त और नवाचार पर है, जिसमें समावेशी विकास पर विशेष जोर दिया गया है।

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद प्रो. शर्मा ने कहा, यह सम्मान मेरे लिए एक जिम्मेदारी है। यह जिम्मेदारी सुनिश्चित करती है कि मेरा शोध समाज के अंतिम व्यक्ति की समस्याओं का समाधान करता रहे।

आईपीयू के कुलपति प्रो. (डॉ.) महेश वर्मा ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान विश्वविद्यालय की वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी और सामाजिक रूप से प्रासंगिक शोध को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। प्रो. शर्मा की यह उपलब्धि हम सभी के लिए गर्व का विषय है।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top