CRIME

इनामी वाहन चाेर गिरफ्तार

गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रुपए का इनामी वाहन चोर गिरफ्तार

गौतमबुद्धनगर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जिले के गौतमबुद्धनगर थाना फेस-एक पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी वाहन चाेर काे गिरफ्तार किया है। इनामी चाेर गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहा था।

थाना प्रभारी अमित कुमार मान ने साेमवार काे बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने हरियाणा के नुहू जनपद निवासी शाहरुख को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ वाहन चोरी सहित विभिन्न धाराओं में पूर्व में सात मुकदमे दर्ज हैं।

अभियुक्त ने स्वीकारा कि अपने साथियों के साथ मिलकर वह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से वाहन चोरी करके मेवात हरियाणा ले जाकर वास्तविक इंजन व चेसिस नंबर को मिटाकर देते हैं और फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच देते हैं। उन्होंने अब तक सैकड़ों वाहन चोरी कर बेच चुके हैं।

———–

(Udaipur Kiran) / Suresh Chaudhary

Most Popular

To Top