Uttar Pradesh

प्रियांशु हत्याकांड : मंत्री नंदी ने परिजनों को दी आर्थिक सहायता, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

प्रयागराज के सदियापुर मोहल्ले में मृत छात्र प्रियांशु सिंह के परिवार का दुखदर्द बाटने पहुंचे कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी का छाया चित्र

मृतक छात्र पीयूष सिंह के परिवार से की मुलाकात, छात्र की मां को हर महीने दस हजार आर्थिक सहायता देने का किया वादा

प्रयागराज, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । करेली के सदियापुर मोहल्ले में विगत दिनों 17 वर्षीय प्रियांशु सिंह उर्फ यश की हुई जघन्य हत्या कर दी गई। जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नन्दी नन्दी ने शनिवार को मृत छात्र के परिवार से मिलने के लिए पहुंचे और उन्हें ढांढस बधाते हुए हर महीने दस हजार रूपए आर्थिक सहायता करने का वादा करते हुए पचास हजार का चेक देते हुए कहा कि रिश्तों के साथ ही इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया गया।

मंत्री नंदी ने न्यायिक प्रक्रिया के साथ दोषी के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई करने का जिम्मेदार अधिकारियों को आदेश दिया। उन्होंने मृत छात्र प्रियांशु की मां कामनी सिंह को ढांढस बंधाते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया। वहीं पूरी मजबूती के साथ ही हर स्थिति में साथ देने एवं आजीवन आर्थिक सहायता प्रदान करने का वादा किया।

मंत्री नन्दी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। मंत्री नन्दी ने कहा कि बहुत ही दुर्दांत मानसिकता वाले व्यक्ति की वजह से एक हंसता-खेलता हुआ परिवार उजड़ गया। एक बच्चा जो पढ़ने-लिखने में बहुत मेधावी था। उसे बहुत जीना था। कुछ बनना था। अपने परिवार का सहारा बनना था। इस जघन्य हत्या को अंजाम देने वालों के खिलाफ कठोर से कठोरतम कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

मंत्री नन्दी ने कहा कि छात्र के गुमशुदगी की जानकारी होने पर उस समय भी वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर जांच प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके कुछ ही घंटों बाद पुलिस की सक्रियता से पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ था।

रिश्तों के साथ ही इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना को अंजाम देते हुए कुछ दिनों पहले करेली थाना क्षेत्र के सदियापुर में रहने वाले 17 वर्षीय छात्र पीयूष सिंह उर्फ यश की हत्या कर दी गई थी। शव को कई टुकड़ों में विभक्त कर विभिन्न स्थानों पर फेंक दिया गया था। इस घटना ने हर किसी को द्रवित और व्यधित किया।

इस मौके पर मंत्री नन्दी के साथ भाजपा महानगर अध्यक्ष अनिल केसरवानी झल्लर, पार्षद साहिल अरोड़ा, गया प्रसाद निषाद, पूर्व मंडल अध्यक्ष रणविजय सिंह, मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top