
गोपेश्वर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के गैरसैण ब्लॉक के सारकोट ग्राम पंचायत के प्रधान पद पर सबसे कम उम्र की 21 वर्षीय प्रियंका नेगी निर्वाचित हुई है।
भराडीसैण विधान सभा परिसर से सटे सारकोट गांव के मतदाताओं ने इस बार प्रधान पद की कमान सबसे कम उम्र की प्रियंका नेगी को सौंप दी है। मतगणना प्रियंका अन्य उम्मीदवारों को पछाड कर इस पद पर आसीन हुई है। वह जनपद चमोली की ग्राम पंचायतों में सबसे कम उम्र की प्रधान बनी है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सारकोट गांव को मुख्यमंत्री आदर्श गांव बनाए जाने की घोषणा की है। इसके तहत सारकोट गांव में तमाम विकास के कार्य संचालित हो रहे है। अब इन कार्यों को आगे बढ़ाने की कमान प्रियंका नेगी को मिल गई है।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
