HimachalPradesh

झूठी गारंटीयां देने वाली प्रियंका गांधी आज केंद्र सरकार पर सवाल उठा रही,बताएं कहां गई हिमाचल में दी गई गारंटियां: राकेश जम्बाल

राकेश जंवाल

मंडी, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्बाल ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के बयान पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को चुनावी वायदों और झूठी गारंटियों से अब और धोखा बर्दाश्त नहीं होगा। रिज मैदान से केंद्र सरकार पर हमला करने वाली प्रियंका गांधी को पहले यह बताना चाहिए कि चुनाव के समय उन्होंने जो वादे और गारंटियां दी, विशेषकर महिलाओं के लिए 1500 के नाम पर जो आश्वासन दिए गए,उनका क्या हुआ। तीन वर्ष पूरे होने को हैं, लेकिन आज तक उन वायदों का कोई ठोस परिणाम जनता के सामने नहीं है।

राकेश जम्बाल ने आरोप लगाया कि प्रियंका गांधी ने हिमाचल की महिलाओं को 1500 के नाम पर आश्वस्त कर भारी उम्मीदें जगाईं, पर आज उस वादे का कोई लेखा-जोखा नहीं है। उन्होंने कहा कि यह केवल राजनीतिक दिखावा नहीं बल्कि नैतिक प्रश्न भी है और प्रियंका गांधी की जिम्मेदारी बनती है कि वह प्रदेश की महिलाओं और कुल जनता को स्पष्ट जवाब दें तीन साल में वह गारंटी कहाँ गई, किन बजट मदों में क्या एलोकेशन हुआ और किस कारण जनता को लाभ नहीं मिला।

मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि आपदा के समय हिमाचल को जिन राहतों और परियोजनाओं की जरूरत थी, वे केंद्र सरकार की पहल और केंद्रीय मदों से ही संभव हुईं। 5500 करोड़ से अधिक की आर्थिक सहायता और प्रधानमंत्री द्वारा घोषित अतिरिक्त पैकेजों से प्रभावितों को राहत पहुँचाने का प्रयास केंद्र की ओर से हुआ। इसके विपरीत राज्य सरकार द्वारा प्रभावितों तक संसाधन पहुंचाने में अक्सर देरी और शिथिलता देखी गई। ऐसे में कांग्रेस नेता केंद्र को कोसने से पहले अपनी चुनावी गारंटियों की जवाबदेही निभाएं, यही प्रदेश की जनता की मांग है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top