Chhattisgarh

स्वनिधि योजना से आत्मनिर्भर बनेंगे शहर के छोटे व्यापारी : प्रिया गोयल

समीक्षा बैठक लेते हुई नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल।

धमतरी, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने सोमवार को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में बैंकों के अग्रणी अधिकारी, शाखा प्रबंधक, एनयूएलएम सेल के अधिकारी तथा सामुदायिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

आयुक्त ने कहा कि स्वनिधि योजना शहर के रेहड़ी-पटरी एवं छोटे विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रभावी माध्यम है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी धमतरी को बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में आयुक्त ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऋण स्वीकृति एवं वितरण की प्रक्रिया को गति दें ताकि पात्र लाभार्थियों को समय पर आर्थिक सहायता मिल सके। उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारियों को स्वनिधि योजना से जोड़ना स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

प्रिया गोयल ने सामुदायिक संगठनों से कहा कि वे फील्ड स्तर पर सक्रिय रहकर नए पात्र लाभार्थियों के आवेदन भरवाएं और बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करें, ताकि अधिक से अधिक विक्रेता इस योजना का लाभ उठा सकें।

बैठक में अग्रणी बैंक अधिकारी, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, एनयूएलएम सेल के अधिकारी एवं सामुदायिक संगठन के सदस्य उपस्थित रहे। आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों से आपसी समन्वय और पारदर्शिता के साथ कार्य करने की अपील की, ताकि धमतरी के प्रत्येक पात्र रेहड़ी-पटरी व्यापारी को आत्मनिर्भर भारत के अभियान से जोड़ा जा सके।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top