उधमपुर, 8 अक्टूबर हि.स.। बुधवार को उधमपुर के डाकघर में बिजली के तार की चपेट में आने से एक निजी सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब गार्ड सफाई कर रहा था जिससे उसकी तुरंत मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान 44 वर्षीय अंग्रेज सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने घटना का संज्ञान लिया है और दुर्घटना की परिस्थितियों के बारे में और जानकारी की प्रतीक्षा है।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
