Jammu & Kashmir

निजी स्कूल संघ ने नए निदेशक शिक्षा कश्मीर के रूप में नसीर अहमद वानी की नियुक्ति का स्वागत किया

जम्मू, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू-कश्मीर प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन ने वरिष्ठ अधिकारी नसीर अहमद वानी को नए निदेशक स्कूल एजुकेशन कश्मीर नियुक्त किए जाने का स्वागत किया है। वानी 31 अक्तूबर को पदभार ग्रहण करेंगे, जब मौजूदा निदेशक जनरल डॉ. जी.एन. इत्तू सेवानिवृत्त होंगे। एसोसिएशन ने प्रेस बयान में वानी को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में घाटी का शिक्षा क्षेत्र और सशक्त होगा। वानी इससे पहले कई विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं और अपनी प्रशासनिक दक्षता तथा जनहितैषी कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं।

पीएसएजेके अध्यक्ष जी.एन. वर ने कहा कि वानी का अनुभव और सार्वजनिक सेवा की समझ शिक्षा क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने में सहायक होगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उनके कार्यकाल में सरकारी और निजी स्कूल मिलकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर अवसंरचना और छात्र कल्याण के लिए साथ काम करेंगे। वर ने साथ ही डॉ. जी.एन. इत्तू के योगदान और शिक्षा मानकों को सुधारने के उनके प्रयासों की भी सराहना की। एसोसिएशन ने विभाग के साथ सहयोग जारी रखने और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता दोहराई।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top