जम्मू, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा शिक्षक दिवस 2025 के अवसर पर घोषित वार्षिक सर्वश्रेष्ठ निजी शिक्षक पुरस्कार की पहल का प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ जेएन्डके ने गर्मजोशी से स्वागत किया है। इस पुरस्कार की शुरुआत अगले वर्ष से होगी, जिसका उद्देश्य निजी स्कूल शिक्षकों की सेवाओं को सम्मानित करना है। एसोसिएशन के अध्यक्ष जी.एन. वर ने एक बयान जारी कर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव राम निवास शर्मा, निदेशक स्कूल शिक्षा कश्मीर डॉ. जी.एन. इटू सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों का आभार जताया। उन्होंने इसे ऐतिहासिक और मील का पत्थर साबित होने वाला कदम करार दिया।
वर ने कहा, दशकों से हमारे शिक्षक लगातार परिश्रम कर रहे हैं, लाखों विद्यार्थियों को तैयार कर रहे हैं, टॉपर्स को संवार रहे हैं और ऐसे पेशेवर गढ़ रहे हैं जो आज विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं। सरकार का यह निर्णय निजी शिक्षकों को नई प्रेरणा देगा और प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में निजी स्कूलों की भूमिका को और मजबूत करेगा।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
