
जौनपुर,19 अगस्त (Udaipur Kiran) । शाहगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत छताई गांव में मामूली विवाद को लेकर गांव के ही मनबढों ने बीते चार अगस्त को प्राइवेट लाइनमैन को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसका उपचार के दौरान बुधवार को मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, घटना से पूरे गांव में आक्रोश फैल गया।
बददौपुर गांव निवासी कमलेश (30) वर्ष पुत्र रामकरन प्राइवेट लाइनमैन था। बीते 4 अगस्त को वह छताई गांव में लाइन बनाने गया था। इसी दौरान कुछ मनबढ़ युवकों से मामूली विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपितों ने उसे बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में उसे नगर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराए थे। जहां बुधवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई और गांव में सन्नाटा पसर गया।मृतक अपने पीछे पत्नी नीता देवी, एक बेटा और तीन बेटियां छोड़ गया है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में जानकारी लेने पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत कुमार सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।मामले की जांच पड़ताल जारी है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।उक्त युवकों की तलाश जारी है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
