
मंडी, 17 जून (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के रिवालसर क्षेत्र के पटड़ी-घाट कलखर रोड़ पर निजी बस ठाकुर कोच दुर्घटनाग्रस्त होने से बीस लोगों के घायल होने की सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार निजी बस ठाकुर कोच पटड़ीघाट-कलखर रोड़ पर अनियंत्रित होकर नीचे टांक में लुढ़क गई। यह बस बलद्वाड़ा से मंडी के लिए जा रही थी। गनीमत यह रही कि यह बस कुछ पलटे खाकर नीचे घासणी में फंस गई। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इस हादसे में बीस लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को नजदीक के रिवालसर अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। इस हादसे में बस के चालक समेत दो एक और लोग गाड़ी के नीचे दब गये जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है, अभी तक इस हादसे में मरने वालों के बारे में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
