Sports

बुच्ची बाबू टूर्नामेंट 2025 : महाराष्ट्र डेब्यू में पृथ्वी शॉ ने जड़ा शतक

शॉट लगाते पृथ्वी शॉ

चेन्नई, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुंबई से नाता तोड़कर महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने अपने पहले ही मैच की पहली पारी में शतक जड़ दिया। उन्होंने यह उपलब्धि बुच्ची बाबू टूर्नामेंट 2025 के उद्घाटन दौर के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के खिलाफ हासिल की।

शॉ ने 122 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसमें 14 चौके और एक छक्का शामिल रहा। उन्होंने यह पारी तब खेली, जब महाराष्ट्र ने शुरुआती झटकों में महज़ 15 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। इससे पहले शॉ और सचिन धस ने 71 रनों की मजबूत साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन इसके बाद कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और अंकित बावने जल्दी-जल्दी आउट हो गए। शॉ ने सिद्धार्थ म्हात्रे के साथ पांचवें विकेट के लिए 57 रन जोड़कर पारी को संभाला।

इस साल की शुरुआत में 25 वर्षीय शॉ ने महाराष्ट्र का रुख किया था। खराब फॉर्म और फिटनेस को लेकर चिंता के चलते उन्हें पिछली रणजी ट्रॉफी सीज़न में मुंबई की टीम से बाहर कर दिया गया था और विजय हजारे ट्रॉफी टीम में भी जगह नहीं मिली थी। आईपीएल 2024 की नीलामी में भी वह पहली बार अनसोल्ड रह गए थे। पृथ्वी शॉ जुलाई 2021 के बाद से टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं। हालांकि, महाराष्ट्र से जुड़ने के बाद उन्होंने अपने करियर को नए सिरे से संवारने का इरादा जताया है।

टीम से जुड़ने के बाद शॉ ने कहा था, “इस दौर में मुझे लगता है कि महाराष्ट्र की टीम से जुड़ना मेरे करियर को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का मैं वर्षों तक मिले सहयोग और अवसरों के लिए आभारी हूं। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने हाल के वर्षों में ढांचे को बेहतर बनाने की दिशा में शानदार काम किया है। मुझे विश्वास है कि इस प्रगतिशील सेटअप का हिस्सा बनना मेरे सफर को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा।” उन्होंने आगे कहा था, “मैं खुश हूँ कि मुझे रुतुराज गायकवाड़, अंकित बावने, राहुल त्रिपाठी, रजनीश गुर्बानी और मुकेश चौधरी जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top