
पौड़ी गढ़वाल, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।जिला मुख्यालय पौड़ी में उत्तराखंड के लोक पर्व ईगास को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों को पौड़ी में भाजपा जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे जिलाध्यक्ष ने बताया कि एक नवंबर को पौड़ी के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही भैलो नृत्य आदि कार्यक्रम किए जायेंगे।
बताया इस मौके पर मुख्य अतिथि गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, विशिष्ठ अतिथि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डाॅ धन सिंह रावत,लैंसडौन विधायक दिलीप रावत और विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी शिकरत करेंगे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
